रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :शिक्षा के क्षेत्र में नेचर्स स्कूल एक और पायदान पर आगे बढ़ने जा रहा है। इसके तहत बच्चों में स्किल डेवलपमेंट को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विद्यालय परिसर में ही एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ पर विद्यार्थियों ने अपने स्किल डेवलपमेंट का विकास के बारे में जाना और तरह तरह की चीजों को बनाया। मंगलवार को संस्था की प्राचार्य ने बताया कि संस्था के डायरेक्टर ऊंची सोच और स्पष्ट विचार के साथ संस्था संचालन कर रहे हैं। बच्चों में हर तरह की स्किल का विकास हो सके। बच्चों को आईआईटी स्तर के लिए शुरुआत से ही तैयार किया जा रहा हैं
विश्राम बाबा स्थित नेचर्स स्कूल के बच्चो द्वारा घरेलु उपयोग मे आने मटेरियल से प्रयोग मे लाकर बेस्ट चीजों को बनाया गया।
Post a Comment