उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिले प्रशस्ति पत्र,गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर रंगारंग प्रस्तुतियां ने मोहा दर्शकों का मन,

न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस  :उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिले प्रशस्ति पत्र,गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर रंगारंग प्रस्तुतियां ने मोहा दर्शकों का मन,


       देश भर में रविवार को 76 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया।उसी के तारतम्य में पन्ना जिला के शाहनगर मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में इस अवसर पर कस्बे के सभी विद्यालयों सहित एनसीसी स्काउट और रेड क्रॉस कैडेट्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया।निर्धारित समय अनुसार सभी विद्यालयों और शासकीय अशासकीय कार्यालयों में ध्वजा रोहण पश्चात कस्बे में प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं जनपद मुख्यालय के कार्यक्रम के अलावा वन विभाग कार्यालय प्रांगण में वन परिक्षेत्र अधिकारी डॉक्टर आनंद शिवहरे ने, सीएचसी शाहनगर में बीएमओ डॉक्टर सर्वेश कुमार लोधी ने तथा शाहनगर थाना परिसर में थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव द्वारा ध्वजा रोहण किया गया।मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष आशीष खरे ने ध्वजा रोहण किया।जिसके दौरान  एन सी सी कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथि सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सलामी दी गई।ncc कैडेट्स के परेड प्रदर्शन पश्चात कस्बे के 13 विद्यालयों सहित स्वास्थ्य विभाग ने भी प्रदर्शन किया।निर्णायक समिति के निर्णय अनुसार जनपद पंचायत अध्यक्ष आशीष खरे, एसडीएम श्रुति अग्रवाल जनपद पंचायत सीईओ रोहित मालवीय,शाहनगर सरपंच मनोज कुमार जैन तथा बीआरसीसी अमित श्रीवास्तव द्वारा प्रथम स्थान पर वीणा वादिनी आदर्श विद्यालय व सीएम राइज स्कूल शाहनगर,द्वितीय स्थान पर न्यू मॉरिशन, सीएम राइज कैंपस 2,गायत्री बाल विद्या निकेतन तथा तीसरे स्थान पर भारतीय बाल विद्या मंदिर को प्रशस्ति पत्र व शील्ड से सम्मानित किया गया।सीएम राइज स्कूल के खेल प्रभारी समीम खान के नेतृत्व में खेल कूद प्रतियोगिताओं में शाहनगर क्षेत्र का नाम राज्य स्तर पर रौशन करने वाले विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्र व किट प्रदान की गई।जिनमें अजीत चौधरी को कबड्डी,शहजाद खान को बास्केट बाल,ऋतिक वाल्मीक को बास्केट बाल,अल्ताफ खान को बास्केट बाल,रानी लक्ष्मी को कबड्डी,जय महेश को कबड्डी,निशा चौधरी को रोप स्कीपिंग,सूरज गाडरी को खो खो तथा प्रियंका माली को खो खो



प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर पहुंचने के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय विजय जैन स्मृति में 12 वीं कक्षा,स्वर्गीय खंडेलवाल स्मृति में 10वीं तथा स्वर्गीय काशी प्रसाद त्रिसौलिया स्मृति में 10 वीं,12वीं दोनों कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों को एक एक हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।जिसमें कक्षा 12वीं में मानवेंद्र राजा 92% तथा कक्षा 10वीं में किरण सिंह 90.6% को उक्त राशि से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर रोहित मालवीय द्वारा उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन खेल प्रभारी समीम खान तथा एन सी सी अधिकारी अखिलेश मिश्रा द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post