लूट का अड्डा बने शहर मे संचालित सुलभ काम्प्लेक्स बाहरी लोगो से ले रहे निर्धारित रेट तीन गुना पैसा


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी - दैनिक जीवन की आवश्यक प्रक्रिया पर भी कटनी शहर मे बने सुलभ काम्प्लेक्स पर भी लोगो से लूट का जारिया बना लिया है लोगो की मज़बूरी का फायदा उठा रहे शहर क़े सुलभ काम्प्लेक्स बाले दरअसल शहर मे बने सुलभ मे लोगो को आपात काल मे सुलभ का उपयोग करने की मजबूरिया होती है इसी चीज का फायदा सुलभ संचालक उठा रहे है शहर मे आस पास क़े ग्रामीणों क्षेत्रो से व कटनी जनक्शन पर आने बाले यात्रियों को सुलभ काम्प्लेक्स बाले अपना शिकार बना रहे है निर्धारित रेट से भी दुगुना तीन गुना लोगो से पैसा वसूल रहे है ओर रेट लिस्ट भी काम्प्लेक्स क़े अंदर छिपा क़े लगायी जाती है जबकि उसको बाहर दीवार पर ही लगाने का नियम है नगर निगम इस ओर ध्यान देते हुए कार्यबाही करें तो आम जनता को खासा राहत मिलेगीl

Post a Comment

Previous Post Next Post