यातायात पुलिस कर्मीयों ने गुम हुए मोबइल फोन मालिक को मोबाइल फोन किया सुपुर्द



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : यातायात पुलिस कर्मीयों ने गुम हुए मोबइल फोन मालिक को मोबाइल फोन किया सुपुर्द....


कटनी यातायात थाना प्रभारी राहुल पाण्डेय के निर्देश अनुसार मिशन चौक यातायात चौकी पर उपस्थित ए.एस.आई. बुधर मिंज आरक्षक डुमन दास,  प्रधान आरक्षक ब्रजनंदन सिंह के द्वारा बताया गया कि शाबिर खान पिता मो हनीफ खान आज दिन रविवार को यह मिशन चौक से अपने मोटर साइकल से जा रहा था तो उसका मोबाइल फोन गिर गया जिसे उठा कर वहां उपस्थित यातायात कर्मी अपने पास रखा जिसमे मिशन चौक यातायात चौकी में उपस्थित ट्रैफिक पुलिस कर्मियो द्वारा बताया गया मोबाइल फ़ोन नंबर में उसके मालिक से सम्पर्क किया गया  कि आपका फ़ोन मिशन चौक यातायात चौकी में रखा है आप आकर लेकर जाए और मोबाइल फ़ोन मालिक शाबिर खान मिशन चौक यातायात चौकी में पहुचे और ए एस आई बुधर मिंज द्वारा शाबिर खान मोबाइल फ़ोन मालिक को उनका फ़ोन किया गया सुपुद्र।

Post a Comment

Previous Post Next Post