रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :ओवर स्पीड वाहन चालकों के कटे चालान....
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी राहुल पांडे के आदेश अनुसार सड़क सुरक्षा, सुगम यात्रा को ध्यान देते हुए तेज रफ़्तार वाहन चालकों के प्रति लगाई गई सघन जांच जिसमे उपस्थित सूबेदार सोनम उइके के द्वारा बताया गया कि आए दिन हो रहे तेज रफ़्तार वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे जिसमे कई लोग इस सड़क हादसे में वाहन चालक को तो चोट आता ही है और उसके साथ साथ सामने चल रहे वाहन चालक हो या पैदल यात्री भी घायल व मृत हो हो जाता है जिस कारण तेज रफ़्तार वाहन चालकों पर लगाम लगाते हुए यह कार्यवाही की जा रही है जिसमे 2 तेज रफ़्तार वाहन चालकों के चालान काटे गए और इस कार्यवाही में उपस्थित सूबेदार सोनम उइके, एस.आई. राजकुमार झारिया, आरक्षक आनंद सिंह राजपूत, आरक्षक योगेंद्र सिंह, विजय चढ़ार के द्वारा यह कार्यवाही की गईं।
Post a Comment