तेज रफ़्तार वाहन की टक्कर से ट्रैफिक सिग्नल का खम्बा क्षतिग्रस्त हो गिरा नीचे, ई रिक्शा वाहन चपेट मे आने बाल बाल बचा


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी : तेज रफ़्तार वाहन की टक्कर से ट्रैफिक सिग्नल का खम्बा क्षतिग्रस्त हो गिरा नीचे, ई रिक्शा वाहन चपेट मे आने बाल बाल बचा.....

                              

माधव नगर गेट के पास उपस्थित नागरिकों द्वारा बताया कल रात्रि के समय तेज रफ़्तार भारी वाहन की टक्कर से ट्रैफिक सिग्नल पोल तार के सहारे कल रात से टिका हुआ था दोपहर लगभग 12:30 बजे करीबन तार से छूट कर ट्रैफिक सिग्नल पोल जामीन मे जा गिरा जिसमे उपस्थित नागरिक द्वारा बताया गया कि ट्रैफिक सिग्नल पोल गिरने से एक ई रिक्शा वाहन जिसमे यात्री भी सवार थे वह बाल बाल बचा वरना आज यहाँ पर ट्रैफिक सिग्नल पोल गिरने से ई-रिक्शा वाहन चालक समेत यात्रीयों के साथ हादसा होना सम्भव था गोरतलब है की जैसे ही ई रिक्शा वहाँ से अपनी जगह छोड़ा उसी वक़्त ट्रैफिक सिग्नल पोल सीधा वही जमीन पर जा गिरा।

Post a Comment

Previous Post Next Post