इंडियन कौंसिल ऑफ़ प्रेस (रजि.) ICOP के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम सौपा ज्ञापन


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : इंडियन कौंसिल ऑफ़ प्रेस (रजि.) ICOP के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम सौपा ज्ञापन जो की इस प्रकार 

जिला कटनी मध्य प्रदेश, राष्ट्र रक्षक न्यूज़ के पत्रकार सुजीत सिंह के खिलाफ एक महिला द्वारा की गई झूठी शिकायत को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है गौरतलब है की गत 28 जनवरी को खुद को महिला स्व सहायता समूह की सहायक बताने वाली संतोषी बाई परौहा निवासी पुरैनी थाना कुठला तहसील कटनी, जिला कटनी (म.प्र.) जो की कन्हवारा राशन दुकान को संचालित करती है। उसने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देकर यह आरोप लगाए की विगत महीनों से राशन वितवरण में सुजीत सिंह राष्ट्र रक्षक न्यूज चैनल के पत्रकार निवासी पन्ना मोड़ थाना कुठला द्वारा हमसे अबैध वसूली करने लगातार पैसो की मांग की जा रही है। 

महानुभाव इंडियन कौंसिल ऑफ़ प्रेस (रजि.) ICOP के द्वारा आपके समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत करके यह मांग करता है कि पत्रकार साथी सुजीत सिंह द्वारा न तो कभी महिला से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की गई और न ही फोन पर बातचीत की गई। इतने समय के बाद इस तरह की शिकायत किया जाना अपने आप में शिकायत को संदेह के घेरे में प्रकट करता है।

वह भी ऐसे समय में जब कुठला थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध उत्खनन और सट्टे के कारोबार को लेकर राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के द्वारा खबरें प्रकाशित की गई। खबरें प्रकाशित किए जाने के तुरंत दूसरे दिन इस तरह की शिकायत होना पूरे षडयंत्र को उजागर करता है। महानुभाव को यह भी हम अवगत कराना चाहते हैं कि जिस समय महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने पहुंची थी उस समय कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सक्रिय खनन माफिया और उसके सहयोगी महिला के साथ मौजूद थे। अतः मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कदम उठाने की कृपा करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post