रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : की माधव नगर प्रभारी द्वारा लापरवाही बर्ती गईं जिसमे माधव नगर प्रभारी को लाइन अटैच कर रक्षित केंद्र में प्रभार दिया गया, उनकी जगह रूपेंद्र सिंह राजपूत को माधवनगर थाना का प्रभार दिया गया....
दिनांक 31.01.2025 को फरियादी राकेश मोटवानी की रिपोर्ट आरोपीगण राहुल सिंह राजपूत उर्फ राहुल बिहारी, करन सिंह उर्फ करन बिहारी, विनय वीरवानी तीनों निवासी माधवनगर एवं नीरज उर्फ केतू रजक निवासी नई बस्ती आधारकॉप कटनी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्र. 104/25 धारा 296, 109(1), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त तीनों आरोपीगण कुख्यात बदमाश प्रकृति के हैं व माधवनगर के ही निवासी हैं तथा इनके विरूद्ध कई संगीन आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं, तथा हाल में सोशल मीडिया में उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध गुण्डागर्दी एवं डराने-धमकाने के प्रकरण संज्ञान में आये हैं, किन्तु निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी माधवनगर द्वारा उक्त बदमाशों के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही किया जाना नहीं पाया गया।
आवेदक ईश्वरदास छावड़िया निवासी माधवनगर द्वारा कुख्यात बदमाश करन बिहारी बगैरह के विरूद्ध रास्ता रोक कर गाली-गलौज करने की रिपोर्ट करने पर तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं लेख पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी में आवेदन देने हेतु भेजा गया। जबकि पूर्व से ही आवेदक एवं अनावेदकगणों के मध्य लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। कुख्यात बदमाश करन बिहारी द्वारा जेसीबी से दीवाल तोड़ देने के उपरांत प्रकरण में एफआईआर दर्ज किया जाना पाया गया।
इसी प्रकार विगत कुछ माह पूर्व डर्बी होटल के संचालक के साथ भी मारपीट की घटना हुई थी जिस पर थाना प्रभारी माधवनगर द्वारा शिकायत होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाकर लापरवाही बरती गई।
समग्र रूप में निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी माधवनगर द्वारा उपरोक्त गंभीर प्रकरण घटित होने के बावजूद भी कुख्यात आरोपियों के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया जाना पाया गया है।
अतः उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुये निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी माधवनगर को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र कटनी सम्बद्ध किया जाता है। साथ ही उप निरीक्षक रूपेन्द्र राजपूत थाना माधवनगर को थाना प्रभारी माधवनगर का प्रभार सौंपा जाता है।
Post a Comment