कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित सुपर 5000 योजना अंतर्गत वैध पंजीकृत निर्माण श्रमिक के पुत्र एवं पुत्री जो म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वी एवं 12वी की परीक्षा में किसी शासकीय विद्यालय में अथवा स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में अध्ययन करते हुये राज्य की प्रथम 5000 बच्चों की मेरिट लिस्ट में सम्मिलित होने पर उन्हें 25000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने का प्रावधान है। उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु विद्यार्थी ने जिस वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है उसके आगामी वर्ष 31 मार्च तक अपना आवेदन जिला श्रम कार्यालय में प्रस्तुत किये जाने का प्रावधान है।
म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित योजनान्तर्गत वैध पंजीकृत निर्माण श्रमिक के 45 वर्ष तक की आयु के पुत्र एवं पुत्री जो राज्य लोक सेवा आयोग या संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक या मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुये है एवं परीक्षा के परिणाम घोषित होने के 6 माह के अंतर्गत आवेदन जिला श्रम कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है। म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण में 15 हजार रुपये तथा मुख्य परीक्षा में 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण में 25 हजार रुपये तथा मुख्य परीक्षा में 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
Post a Comment