गठित दल नें परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, व्यक्तिगत नकल के 6 प्रकरण दर्ज

 



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक किया जा रहा है। मंगलवार को हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा जिले के 82 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई। जिसमें से 9835 दर्ज छात्रों में से 9727 विद्यार्थियों ने परीक्षा में उपस्थित होकर अंग्रेजी विषय की परीक्षा दीे। जबकि 108 विद्यार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे।


      परीक्षा में कानून व्यवस्था एवं परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर कटनी के निर्देश पर गठित दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। वहीं हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के पिपरौंध, पहाड़ी,धरवारा एवं झिन्ना पिपरिया केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण सहायक संचालक राजेश अग्रहरि, एडीपीसी अभय जैन, प्राचार्य आलोक पाठक के दल ने किया। जबकि कलेक्टर प्रतिनिधियों द्वारा 80 परीक्षा केन्द्रों में मौजूद रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण और निर्विघ्न संपन्न कराने के प्रयास किए गए। शुक्रवार को संपन्न कक्षा 12 की परीक्षा मे नकल के 6 व्यक्तिगत प्रकरण दर्ज किये गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post