कटनी (स्टेशन रोड )मे शराब ठेकेदार उड़ा रहे नियमो की धज्जिया, आबकारी विभाग मौन...आखिर क्यों शराब ठेकेदारो को संरक्षण?

 


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : 8:30 बजे से ही स्टेशन रोड पर शराब बेचना रहता हैं जारी नियम की उड़ रही हैं धज्जिया,कटनी में मध्यप्रदेश शासन के नियमों का नहीं हो रहा हैं पालन,नहीं दे रहें जिम्मेदार ध्यान   कटनी के हर गाँव में और शहर के हर कोने में शराब ठेकेदारों द्वारा पैकारी देकर आहाता खोल दिया गया हैं जिसमे आबकारी विभाग द्वारा भी कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती हैं और एक ओर देखा जाये तो स्टेशन रोड में बनी शराब दुकान भी 8:30 बजे से ही शराब बेचना चालू कर देती हैं जो की नियम के विरुद्ध हैं सरकार के नियमों का साफ साफ नज़र आ रहा हैं मगर जिम्मेदार कटनी आबकारी विभाग अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान नहीं हैं कार्यलय में सिर्फ हाथ पे हाथ धरे बैठे हुये हैं व शराब ठेकेदार को मौन सहमति प्रदान करे है सुभाष चौक व स्टेशन रोड शराब दुकान रेट लिस्ट भी नहीं लगाई गई जिसके चलते उक्त शराब दुकान मन माने दाम दाम पर ग्राहको शराब बेचते है



Post a Comment

Previous Post Next Post