कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : इन दिनों फर्जी बिल से बहुत सी ग्राम पंचायतो मे लाखो रूपये के फर्जी बिल लगा क़र सचिवो द्वारा शासकीय रुपय खुर्द बुर्द खेल खेला जा रहा है ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत ढूढ री का सामने आया है जहाँ पर एक दुकान को लाभ पहुंचा ते हुए उक्त सचिव महोदय द्वारा लाखो रूपये के बिल लगा क़र अपने खास को फायदा पहुंचने का प्रयास किया है यह सभी बिल फर्जी है की सही है इसकी पुस्टि तो उच्च स्तर की जांच के बाद ही सामने आएगी आप को बता दे की ढूढ री ग्राम पंचायत और बड़ागांव ग्राम पंचायत दोनों हो पंचायतो मे गुप्ता एग्रो सेल्स के लाखो रूपये के बिल का भुगतान सचिव द्वारा किया गया है सबसे मजे दार बात यह की एक लम्बे समय 2014 से व दोनों ग्राम पंचायत मे ढूढ़ री व बड़ा गांव मे सचिव के पद पर ओंकार बर्मन ही नियुक्त है व उनके द्वारा ही सारे बिल का भुगतान गुप्ता एग्रो सेल्स (बिलहरी ) को किया गया है इसके साथ ही तारा होटल के भी बहुत से फर्जी बिलो को भुगतान धड़ड़ले से ढूढ़ री ग्राम पंचायत द्वारा किये गये है
गुप्ता एग्रो सेल्स पर मेहरबान हुए ढूढ़री ग्राम पंचायत सचिव ओंकार बर्मन.. लाखो रूपये के बिलो का वारा न्यारा
सम्पादक
0
Post a Comment