रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : सड़क दुर घटनाओ की रोकथाम पर कोतवाली थाना प्रभारी की शराब पीकर चला रहे वाहन चालकों के विरुद्ध सघन जाँच कार्यवाही....
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के निर्देश अनुसार सड़क दुरघटनाओ की रोकथाम के लिए दिन सोमवार दिनांक 24 फ़रवरी 25 रात्रि के समय बस स्टेण्ड के पास कोतवाली थाना पुलिस बल व बस स्टेण्ड चौकी बल के साथ जो बस चालक शराब पीकर चला रहे बस व ऑटो चालक व ई रिक्शा चालक यात्रियों को बैठाकर वाहन चला रहे है और वही मालवाहक में चालको के द्वारा दर्जनों से अधिक सवारी लोड बैठाकर चल रहे है उनके विरुद्ध सघन जांच कार्यवाही कर चालानी कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment