कटनी -पिपरोध ग्राम पंचयात मे लगा रहता है ताला, लोग भटक रहे है अपने काम करवाने के लिये , सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत पिपरोध सचिव संदीप चौबे,को पिपरोध ग्राम पंचयात के अलावा दो ग्राम पंचायत मे प्रभार है स्थनीय लोगो द्वारा बता या गया की उक्त सचिव हमेशा नदारत रहते है व ग्राम पंचायत मे ताला ही लगा रहता है ना ही सरपंच का पता रहता है और ना ही रोजगार सहायक का, और सचिव महोदय के दर्शन तो दूर की बात है ज़ब संदीप चौबे सचिव से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया की मंगल वार और शुक्र वार को मे पिपरोध ग्राम पंचायत आता हु.
पिपरोध ग्राम पंचयात मे लगा रहता है ताला, लोग भटक रहे है अपने काम करवाने के लिये
सम्पादक
0
Post a Comment