रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : कटनी शहर के बजनदारों के सरक्षण पर यातायात नियमों का किया जा रहा उलंगन....
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि प्रति दिन के अनुसार यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फ़ैलते यातायात पुलिस कर्मियों के कार्यवाही के तहत प्रति दिन कार्यवाही लगाई जाती है जिसमे किसी भी प्रकार की कोई जनहानि ना हो पाए इस तर्यत्म पर आज दिनांक 16 फ़रवरी की शाम शुभाष चौक तिराहे पर यातायात पुलिस विभाग द्वारा दो पहिया वाहन चालकों के प्रति कार्यवाही करते हुए अपना कार्य कर रहे थे उसी बीच एक मोटरसाईकल पर सवार दो नाबालिक जिनके पास लइसेंस भी नहीं था उसके बाद भी बदतमीजी के साथ व्यहार करते दिखाई देते हुए सामने आए और उसके बाद उनके परिजनों के आने के बाद राजनितिक दबाव करते हुए गाडी छुड़वाने की बात कही गईं और उपस्थित कार्यवाही में मौजूद यातायात कर्मचारी को ट्रांसफर करवाने की बात कही गईं वाहन क्रमांक MP21 MD 0372 है।


Post a Comment