रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा सड़क दुर्घटनाओ में घायलों को तत्काल सहायता प्रदाय करने के उद्देश्य से यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास में यातायात पुलिस बल की पदस्थापना की गयी है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ संतोष डेहरीया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में नेशनल हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता हेतु हाईवे सुरक्षा चौकी के स्टाफ द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।
आज सांय 05 बजे चौकी के स्टाफ द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान नेशनल हाईवे 43 पर बंजारी मोड के पास मोटर साइकिल क्रमांक MP21MQ6132 के एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई जिसपर चौकी प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से सउनि राजेश कोरी, आरक्षक रणविजय कुमार तत्काल घटनास्थल पहुँचे । जहाँ पाया कि सड़क पर अचानक सियार आ जाने के कारण मोटर साइकल फिसल कर गिर गयी जिसमे मोटर साइकल चालक नरेन्द्र पटेल पिता काशीराम पटेल उम्र 55 वर्ष निवासी नन्हवारा एवं बहन सुनीता पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी केवलारी को सर, चेहरे व हाथ में अत्यधिक चोट आयी एवं रक्तस्राव हुआ। सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायलों को चौकी के स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार देने के उपरांत तत्काल ईलाज हेतु एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल भेजा व घायल के परिजनों को सूचना दी गयी। मोटर साइकिल को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
Post a Comment