कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम निपानिया के स्व सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रबंधक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में बकरी पालन से लाभ कम लागत कम जगह कम खर्चे पर बकरियों को पालने की जानकारी दी गई यह मनुष्य के लिए दूध मांस ऊन एवं खाल आदि का प्रमुख स्रोत है । बकरियां आय बढ़ाने में पूंजी संचय में रोजगार दिलाने में और घर के लोगों के पोषण को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। बकरियों को गरीबों के गाय के नाम से भी जाना जाता है। दूध देने वाली बकरी जमुनापारी, सिरोही, बरबरी एवं बीटल मांस के लिए ब्लैक बंगाल, मेहसाना, उस्मानाबादी तथा ऊन उत्पादन के लिए कश्मीरी, चांगथांग, पशमीना आदि नस्लों की विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गई। बकरी 1 वर्ष में दो बार हर 6 माह में दो बच्चे तक देती है। प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक एवं अनुपम पांडे तथा संस्था के कर्मचारी राजेश विश्वकर्मा एवं ओमप्रकाश तिवारी द्वारा प्रशिक्षण को संपन्न कराने में सहयोग दिया जा रहा है।
Post a Comment