कटनी - पी.एम.श्री शास. हाई स्कूल गोपालपुर के प्रभारी प्राचार्य के द्वारा छात्रों से की गई मारपीट के मामले की जांच के बाद गोपाल यादव को प्रभारी प्राचार्य के पद से पृथक कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह ने मंगलवार को इस आशय का आदेश जारी करते हुए उल्लेखित किया है कि प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव का कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही को प्रदर्शित करता है और म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसलिए इन्हे प्रभारी प्राचार्य के पद से पृथक किया गया है। और इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग को प्रेषित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में ही माध्यमिक शिक्षक अनिल चक्रवर्ती को वरिष्ठता के आधार पर पीएम श्री शासकीय हाई सकूल गोपालपुर विकासखंड ढीमरखेड़ा के प्राचार्य एवं विद्याालय का संपूर्ण प्रभार पूर्ण कालिक प्राचार्य की पदस्थापना होने या आगामी आदेश तक के लिए अपने मूल दायित्वों के साथ - साथ सौपा गया है।
Post a Comment