सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन और नगर निगम ने शुरू की कार्यवाही,हटाए गए मंदिर, आवासों को किया गया चिन्हित






रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : घंटाघर से लेकर जगन्नाथ चौक तक की सडक़ हर नागरिक के लिए नासूर बनी हुई है। जब तक नई सडक़ बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक लोगों को चैन की सांस नहीं मिलेगी। उल्लेखनीय है कि यह शहर का प्रमुख मार्ग है। इसके चौड़ीकरण के साथ निर्माण कार्य की प्रक्रिया का प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने क़वायद शुरू कर दी हैं जिसके तहत कई आवसों को चिन्हित किया गया इसके साथ ही सड़क चौड़ीकरण निर्माण में बाधा बन रहें कुछ मंदिरों को प्रशासन और निगम अधिकारियों की मौजूदगी में हटाया गया। सरकारी अधिकारियों ने गुरुवार को शंकर जी का मंदिर को ढहा दिया और उस पीपल के पेड़ को हटाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गईं जिसके नीचे मंदिर था।वही तिलक राष्ट्रीय स्कूल के सामने स्थित साईं मंदिर को भक्तों मौजूदगी में पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करते हुए अन्यत्र स्थापित किया गया। नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सड़क चौड़ीकरण कार्य का जायजा लिया और सड़क चौड़ीकरण में बाधक बन रहें भवन स्वामियों से भी चर्चा की जिस पर बाधक बने हिस्से को हटाने पर सहमति बनी। प्रशासन अन्य धार्मिक समितियों से आपसी मेलजोल से बाधित निर्माण को हटाने के प्रयास कर रहा है और प्रयास में प्रशासन को सफलता भी मिलती दिखाई दे रही है। जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक की बाधाओं को हटाने पर प्रमुखता से चर्चा करतें हुए कार्यवाही जारी हैं इस दौरान






अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार बी के मिश्रा, पटवारी,कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा सहित पुलिस बल एवं नगर निगम का अमला मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post