कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : थाना रंगनाथ नगर पुलिस ने एक आदतन अपराधी को देसी कट्टे के साथ पकड़ा, थाना प्रभारी रंगनाथनगर और उनकी टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस को जब्त कर आर्म्स एक्ट की धाराओं में कार्यवाही की गई आप को अवगत करा दें कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत अभिजीत रंजन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाने के लिए आदेशित किया गया था जो थाना प्रभारी रंगनाथनगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव के कुशल नेतृत्व में थाना रंगनाथ नगर टीम द्वारा रात्रि के समय गश्त के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति एम्बुलेंस रोड गॉड गिफ्ट सेंटर के पास अवैध देसी कट्टा लेकर आने जाने वाले लोगों के बीच दहशतगर्दी फैला रहा है जो मौके पर थाना रंगनाथनगर टीम द्वारा रेड कार्यवाही की जाकर एक व्यक्ति जिसका नाम राजू सिंह गौड़ पिता प्रताप सिंह उम्र 25 निवासी ग्राम खमरिया थाना रीठी
को एक नग अवैध देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ मौके पर गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा गया उक्त आरोपी के विरुद्ध कई मामलों में अपराधिक प्रकरण भी पंजीबद्ध हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव , सउनि विनोद चौधरी, आरक्षक अमित सिंह ,आरक्षक पंजाब सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment