*हो रहे सड़क हादसे की रोकथाम को लेकर सुगम रहे यातायात व्यवस्था पर ए एस आई शशिभूषण दुबे की कार्यवाही, वाहन चालकों दी गईं समझाईस



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : ए.एस.आई शशि भूषण दुबे द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे के दिशा निर्देश अनुसार सड़क सुरक्षा व्यवस्था अनुसार प्रयागराज कुम्भ मेला में शामिल होने जा रहे श्रद्धांलुओं की सुगम रहे यातायात व्यवस्था किसी भी प्रकार की ना हो परेशानी इस तार्यतम पर ए.एस.आई. शशिभूषण दुबे अपने स्टॉफ समेत वाहन चालको को आपने वाहन को सड़क के किनारे खडे को किनारे खडे करने की दी गईं समझाईस जिसमे किसी भी श्रद्धांलुओं के साथ कोई सड़क हादसा ना हो यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post