दामाद को ससुराल बुला पत्नी सहित ससुराल पक्ष ने की मारपीट। मोबाइल मैं घटना कैद।



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 



 कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : अभी तक अपने पति से प्रताड़ित पत्नियों की प्रताड़ना की गाथा सुनी होगी लेकिन आपको आज हम पत्नी और ससुराल से पीड़ित पति की कथा सुना रहे हैं! 



       कटनी शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत संत नगर में रहने वाले अमित की शादी नई बस्ती में रहने वाली मायरा से हुई थी जिसके बाद पति पत्नी के बीच में कहा सुनी चलती आ रही थी पत्नी कुछ दिन पूर्व अपने मायके आ गई इसके बाद ससुराल पक्ष ने पत्नी को ले जाने के लिए पति को ससुराल बुलाया और ससुराल में उपस्थित सभी लोगों ने पत्नी सहित जमकर पति की धुनाई कर दी धुनाई करते का वीडियो सामने आया है जिस पर पति अमित ओबारानी गंभीर रूप से घायल हो गया और थाने में शिकायत किया तो न्यायालय में जाने की थाने ने बात कही इससे आप समझ सकते हैं कि किस तरह से पत्नी से प्रताड़ित पति दर-दर भटक रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post