Nkj थाना प्रभारी नीरज दुबे हुए लाइन अटैच



कटनी -Nkj थाना प्रभारी नीरज दुबे हुए लाइन अटैच, कटनी पुलिस विभाग मे मची सन सनी , देर शाम एन के जी (NKJ )थाना के नीरज दुबे को कटनी पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन द्वारा लाइन अटैच क़र दिया गया है युवक के मारपीट मामले स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल की एंट्री होने से कटनी विभाग मे सुधार किये जा रहे है उसी क्रम मे 24 घंटे के भीतर तीन थाना (चौकी ) प्रभारीयों को उक्त थानो से हटा दिया गया है सूत्रों की माने तो Nkj थाना के नविन थाना प्रभारी अनिल यादव हो सकते है विगत दिनों माधव नगर के युवा व्यवसाई के ऊपर हुए प्राण घातक हमले के बाद कानून व्यवस्था को लेकर जो सवाल जनता के बीच उठे उन सवालों के बाद अब व्यवस्था बिगाड़ने के लिए जिम्मेदारों पर कार्यवाही का सिलसिला तेज हो गया है। 




नीरज दुबे की जगह अब एनकेजे के नए थाना प्रभारी बाकल थाने में पदस्थ अनिल यादव को बनाया जा सकता है है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने सख्त रवैया अपनाते हुए दोषियों को दंडित करने का क्रम शुरू कर दिया है। चर्चा तो यह भी है कि अभी कार्यवाहियां और भी कुछ लोगों पर होना बाकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post