मारपीट अभद्रा गाली गलौज पारिवारिक विवाद को लेकर रीवा के जवा थाने में 06/03/25 को रिपोर्ट किए थे आशा जायसवाल को पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही और नाही कि गिरफ्तार

 


रिपोर्टर: हेमंत सिंह


कटनी : जानकारी मिलने के अनुसार बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला रीवा जिले के जवा थाना के वरसइना गांव का है जहां पर आशा जायसवाल अपने पड़ोसी और पति के बहकावे में आकर अमर चंद्र जायसवाल के साथ मारपीट अभद्र तरीके से गाली गलौज पत्थर बाजी आशा जायसवाल के द्वारा की जा रही थी जहां पर अमरचंद जायसवाल थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाए थे रीवा जिले के जावा थाने के कोई भी पुलिस कर्मचारी अभी तक नहीं किसी तरीके से पूछता नहीं किसी प्रकार से जांच के लिए घटनास्थल पर नहीं पहुंची और नहीं आशा जायसवाल के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई आए दिन मामला गंभीर रूप से बढ़ता जा रहा है और इस मामले को रीवा जिले के आईजी महोदय से निवेदन है कि अपनी टीम गठित करके इस मामले को निष्पक्ष रूप से जांच की जाए जांच के बाद निर्दोषी को कड़ी से कड़ी सजा या कार्यवाही करें.





Post a Comment

Previous Post Next Post