कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में आए 129 आवेदन



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कलेक्टर के निर्देश पर मंगलवार को जिले में कार्यालय कलेक्ट्रेट सहित तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव नें बड़वारा के तहसील प्रांगण में आयोजित जनसुनवाई में आमजनों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए तो वहीं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कटनी नगर एवं जिले के दूरदराज क्षेत्रों से पहुंचे लोगों के आवेदनों पर जिला अधिकारियों नें सुनवाई करते हुए आवेदन पर गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध निस्तारण करनें हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।


      जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा एवं निधि सिंह गोहल, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी की मौजूदगी रही। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 129 आवेदन प्राप्त हुए।


      कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को जिले भर में तहसील, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी सहित ग्राम पंचायत सचिव , रोजगार सहायक, पटवारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय शासकीय कर्मचारियों की मौजूदगी रही।


      कार्यालय कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जागृति कॉलोनी निवासी कमला प्रसाद गर्ग द्वारा खसरे मे रकवा सुधार कराये जानें, बडगांव निवासी अंकित कुशवाहा पिता सत्यनारायण कुशवाहा द्वारा भूमि का नक्शा कटवानें उपरांत भूमि मुक्त करानें के संबंध में, ग्राम पंचायत चाका निवासी लल्लू यादव द्वारा नवीन विद्युत कनेक्शन प्रदान करने बावत तथा ग्राम करूवाकाप सकरीगढ़ निवासी राघवेन्द्र प्रसाद यादव पिता कल्लू प्रसाद यादव खसरा क्रमांक 94 एवं 100 के राजस्व सीमांकन में सीमा चिन्ह चांदों की मरम्मत करानें के संबंध मंे आवेदन दिया।


      


      जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग, जिला पंचायत, नगर निगम, सामाजिक न्याय विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास, खनिज विभाग, आबकारी विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post