रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी। श्री साहू वैश्य पंचायती सत्संग समिति कटनी के 2 जून 2024 के साधारण सम्मिलन में पारित निर्णय के अनुसार दूसरा सम्मिलन आगामी 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को गाटर घाट क्षेत्र स्थित श्री साहू वैश्य पंचायती भवन मां कर्मा देवी मंदिर में आयोजित किया गया है। जिसमें प्रस्ताव क्रमांक 1 के अनुसार समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा। श्री वैश्य पंचायती समिति के निर्वाचन अधिकारी श्रीराम चौरसिया ने बताया कि प्रबंध कार्यकारणी गठन नियम 5 अ, ब, स में दर्शाये गए सदस्यों जिनके नाम पंजी रजिस्टर में दर्ज हैं में से सम्मिलन में बहुमत व सर्वसम्मिती के आधार पर नवीन कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। वर्तमान में समिति के सदस्यों में क्रमश: शिवकुमार साहू, शशि साहू, विष्णु साहू, बसंत साहू, सारिका साहू, लक्ष्मण प्रसाद साहू, शिवकुमार साहू, नर्मदा प्रसाद साहू, राजकुमार साहू, गिरवर प्रसाद साहू, साक्षी गोपाल साहू, लखन लाल साहू, गौरी साहू, डॉ. अमित साहू, इंजीनियर राजय साहू, अभिषेक साहू, दिनेश साहू, सुशील साहू, रोहित साहू, मनीषा साहू, पुरूपोषत्तम लाल साहू, वेद प्रकाश साहू, सौरभ साहू, जय साहू, राधेश्याम गुप्ता साहू, कैलाश साहू, प्रमोद साहू, मनीष साहू, विजय साहू, अनिल साहू, रमेश कुमार साहू, विजय साहू, विनोद साहू, प्रमोद साहू, गया प्रसाद साहू, दुलीचंद साहू, एकांश साहू, सुनील कुमार साहू, गौरी शंकर साहू, खोजेलाल साहू, अजय कुमार साहू, अशोक कुमार साहू, विजय कुमार साहू शामिल हैं। निर्वाचन अधिकारी श्रीराम चौरसिया ने सभी सदस्यों से तय तिथि व समय पर उपस्थिति की अपील सभी सदस्यों से की है।
Post a Comment