कटनी :शहर कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्षद श्रीमती फ़मीदा आफताब अहमद के पति आफताब अहमद पर आज सुबह चाकू से गंभीर हमला हुआ है
उपचार हेतु उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। एक के बाद एक चाकू बाजी की घटनाओ ने कटनी पुलिस को आएं दिन चुनौती देते हुए अपराधी नज़र आ रहे है कटनी पुलिस कप्तान की थानो अदला पदली से भी कटनी नगर मे कोई खासा परिवर्तन व बदमाशो कोई डर नहीं देखने को मिला है जिसकी वजह से आम जन को गुंडों बदमाश का शिकार होना पड़ रहा है कुछ माह पहले थाना nkj मे ही बदमाशो द्वारा हत्या की एक घटना को अन्जाम दिया गया था उसके बाद भी बदमाश ो लगाम नहीं लगाना यह पुलिस की कार्यशैली पर कई प्रश्न चिन्ह लगा रहा है
Post a Comment