कटनी : गुरुवार शाम मिशन चौक मे उत्स्व फनीचर दुकान के पास से कुठला पुलिस का बल जिसमे पुरुष व महिला स्टॉफ शामिल था शाम 6बजकर 30 मिनट पर बल पूर्वक एक पारधी महिला को कुठला पुलिस के वाहन उठा ले गई है पुलिस कर्मियों द्वारा वृद्ध महिला किसी लूटपाट की घटना मे शामिल होना बताया जा रहा है कुठला महिला पुलिस बल द्वारा ज़ब वृद्ध महिला को जबरन पुलिस वाहन मे बैठाया जा रहा था उस समय वृद्ध महिला द्वारा जोर जोर से गिड़ गिडया जा रहा था अरे अरे नहीं अरे नहीं... की जोर जोर से आवाज निकाली जा रही थी.
💥 बल पूर्वक वृद्ध महिला उठा ले गई कुठला पुलिस 💥
सम्पादक
0
Post a Comment