मिशन चौक में एकत्रित हुए राजपूत करणी सेना समाज ने रामजी लाल सुमन का किया पुतला दहन, लगाए मुर्दाबाद के नारे



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी : राणासांगा जी के विषय पर राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने किया अभद्रता पूर्ण टिप्पणी, मिशन चौक में एकत्रित हुए राजपूत करणी सेना समाज ने रामजी लाल सुमन का किया पुतला दहन, लगाए मुर्दाबाद के नारे...




विगत दिनों पूर्व राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन जिन्होंने राणासांगा जी के विषयो पर अभद्रता पूर्ण गलत टिप्पणी की है जिसमे कटनी जिला राजपूत करणी सेना के द्वारा मिशन चौक पर राज्यसभा रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया गया वही मिशन चौक पर पुतला दहन करते हुए राजपूत समाज के नागरिकों ने मुर्दाबाद के नारे लागते हुए द्वारा और राज्यपाल महोदय से यह मांग की है कि इनका जल्द से जल्द इस्तीफा लिया जावे.
 

Post a Comment

Previous Post Next Post