💥मौत का ब्लेक स्पॉट, नहीं बदले हालात 💥
भारी वाहनो की धमाचोकड़ी, लोगो को बना रही अपना शिकार
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : मौत का तांडव, कई जाने लोगो द्वारा गवाने के बाद भी नहीं सुधरे यहा पर ब्लेक स्पॉट के हालात, हम आप को बता दे दिल देहेला देने वाली दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है जुहला मार्ग इस ब्लेक सॉप्ट क्षेत्रो मे, हलाकि कटनी पुलिस विभाग द्वारा एक जुहला पुलिस चौकी यहां बनाई गई जिसे इन दुर्घटना पर रोक लगाने के उदेश्य से यह जुहला चौकी स्थापित किया गया था परन्तु कई दर्जने मौत इन जगहो पर हो चुकी है लेकिन आज तक उक्त जुहला पुलिस चौकी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये है जिसे वाहनों के दुर्घटना होने वाली मौतो के आंकड़ेमे कमी आ सके, जुहला चौकी द्वारा अगर वाहनो की रफ्तार पर लगाम व उचित गति मे नियंत्रण किया जाता तो शायाद दुर्घटना के मौत के आंकड़े मे कमी आ सकती थी परन्तु विवादित जुहला पुलिस चौकी इन दिनो शक्ति प्रदर्शन का अखाड़ा बना हुआ है आरोप - प्रत्यारोप का तगड़ा प्रदर्शन यहां देखने को मिल रहा है कटनी पुलिस अधिकारी उक्त पुलिस चौकी मे कार्यवाही से बचते दिखाई दे रहे है जिसका खमियाजा आएं दिन इन सड़को मे आम जनो को अपनी जान गवा क़र चूका ना पड़ रहा है आखिर कब लग पायेगी इस ब्लेक सॉप्ट पर मौत के तांडव पर लगाम? कटनी के छोटी - छोटी मारपीट की घटना पर भीड़ जमा करने वाले व कटनी पुलिस को खरी- खोटी सुनाने वाले स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस मामले मे अपने आप को दूर क़र लिया है व चुप्पी साधी हुई है जबकि कई परिवारो के लोगो ने इन्ही जगहों मे अपनी जाने गवा दी है अब देखना यह रोचक होगा की कब इन दुर्घटना पर लगाम लगेगी, आप को बता दे की एक लम्बे समय से मोनिका खड़से ही यहां की चौकी प्रभारी के पद पर पदस्थ है
Post a Comment