वाहन मालिकों की चालाकी पर यातायात पुलिस की सघन वाहन चेकिंग कार्यवाही, निजी वाहनो में भारत सरकार का चस्पा हो या हूटर, प्रचार प्रासार वाहनो के कटे चालान



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : वाहन मालिकों की चालाकी पर यातायात पुलिस की सघन वाहन चेकिंग कार्यवाही, निजी वाहनो में भारत सरकार का चस्पा हो या हूटर, प्रचार प्रसार वाहनो के कटे चालान.....


एस.आई. राम कुमार झारिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे के निर्देश अनुसार आज दिनांक 07 मार्च दिन शुक्रवार को पन्ना मोड़ के पास आरक्षक डुमन दास, आरक्षक मनोज द्वेवेदी के यातायात स्टॉफ बल के साथ यातायात के नियमों का उलंघन करते पाए जाने पर उनकी सघन जांच कार्यवाही की गईं जिसमे गैस एजेंसी ऑटो चालक के द्वारा हूटर बजाते हुए प्रचार प्रासार करते हुए पकड़ा गया वही रेलवे विभाग की निजी वाहन जिसमे उनके द्वारा वाहन में भारत सरकार का चस्पा लगाकर भृमण करते पाया गया और वही सीमेंट का प्राचार प्रसार करते हुये लोडर वाहन जो आर. टी.ओ. विभाग के नियमों के विरुद्ध वाहन को मॉडिफाई कर हूटर का प्रयोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए 4 वाहन चालकों के विरुद्ध 23000रुपए की समन शुल्क राशि वसूल की गई जिस पर कटनी यातायात पुलिस बल के द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए चालानी कार्यवाही की गईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post