कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कटनी के ह्रदय स्थल मे स्थित स्कूल साधू राम जो की कई वर्षो से यहां संचालित है उसे चोरो ने उस समय अपना निशाना बना लिया ज़ब अपराध कटनी मे चरम पर है इस चोरी वारदात से ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो कोतवाली पुलिस का भय चोरो से गयाब हो गया है अज्ञात चोरो ने हजारों का सामान चोरी क़र लिया है चोरी की वारदात की जानकारी स्कूल खुलने के दिन हुई ज़ब शिक्षक स्कूल पहुँचे चोरी की एफ आई आर कोतवाली थाना मे दर्ज करवाई गई है पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज किया है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 24 मार्च को चोरो द्वारा स्कूल के अंदर घुस क़र कंप्यूटर, प्रिंटर, सी पी यू एवं प्रोजेक्टर का सेट चुरा लिया गया है चोरी की गई सामान की क़ीमत लगभग 45 हजार बताई जा रही है चोरी की रिपोर्ट सुमनलता पिता निवीन सोलंकी निवासी खिरेहनी फाटक द्वारा दर्ज करवाई गई है पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध 303(2)बी एन एस के तहत मामला दर्ज किया है चोरो की तलाश शुरू क़र दी गई है
Post a Comment