कटनी।चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर आज एक दिन पूर्व महापौर प्रीति संजीव सूरी,नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक,स्थानीय पार्षद एमआईसी सदस्योंनवत्रात्रि पर्व की तैयारियों हेतु महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने जालपा देवी मंदिर पहुँच व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा एवं अधिकारियों के साथ शहर प्रमुख जालपा देवी मंदिर पहुँच व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
महापौर ने मंदिर के आस-पास दोनों पालियों में विशेष साफ़-सफाई रखने,समस्त देवी मंदिरों के आस-पास पहुँच मार्गों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था,,चूने की लाइन,पेयजल कीटनाशक दवाई का छिड़काव,आदि की व्यवस्था समय पर किए जाने के निर्देश दिए है।इसके साथ ही जालपा देवी मंदिर परिसर में डस्टविन रखवाने,पूजन सामग्री एकत्रित करने वाली गाड़ी नियमित भेजने एवं मंदिर परिसर के बाहर लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित कर लगाये जाने हेतु कहा है ताकि किसी भी प्रकार से यातायात बाधित ना हो और आने वाले श्रद्धालुजन सुलभता के साथ माँ के दर्शन-पूजा अर्चन कर सकें।
इस दौरान स्थानीय पार्षद एम आईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी,सुभाष साहू,सुरेंद्र गुप्ता,पार्षद शकुंतला सोनी,ओमप्रकाश बल्ली सोनी,शशिकांत तिवारी,उमेन्द्र अहिरवार,अज्जू सोनी,प्र.सहा यंत्री सुनील सिंह,आदेश जैन,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,शैलेंद्र प्यासी,मोना करेरा,प्र स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह सहित अन्य जन उपस्थित रहे।
Post a Comment