बिना दस्तावेजो के शहर में दौड़ रही ई रिक्शा वाहनो पर यातायात पुलिस की सघन जांच कार्यवाही



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: बिना दस्तावेजो के शहर में दौड़ रही ई रिक्शा वाहनो पर यातायात पुलिस की सघन जांच कार्यवाही....





ट्रैफिक टी.आई. राहुल पांडे द्वारा बताया गया कि शहरों में बिना दस्तावेजों के शहरों में दौड़ रही ई रिक्शा चालको पर सघन वाहन चेकिंग कार्यवाही की जा रही है जिसमे वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस व बीमा, वर्दी, वाहन पर अलग से लगाए गए तेज रोशनी वाले बीम लाइट ववाले वाहन चालको को लाइट हाटने की समझाइस देते हुए चालानी कार्यवाही की गईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post