हाई टेंशन तार गिरी खेत मे, मची अफरा तफरी




कटनी : उमरिया पान थाना अंतर्गत एक घटना सामने आई जहाँ एक खेत मे हाई टेंशन तार गीर टूट क़र गीर गई, जिसे खेतो मे आग लग गई उक्त घटना से ग्रामीणों मे भय का मोहोल निर्मित हो गया.ग्रामीणों के द्वारा समन्धिय थाना को सूचना दी गई जिस पर तत्काल पुलिस बल द्वारा पुरे घटना क्रम पर रोक लगाते हुए उचित कार्यवाही की गई कुम्ही रोड एमपीवी ऑफिस के सामने अशोक तिवारी के खेत में हाई टेंशन लाइट का तार टूट जाने से खेत में आग लग गई थी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से बुझाया गया अगर मौके पर आग को बुझाया नहीं जाता तो बहुत ही बड़ी घटना घटित हो सकती थी। पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post