रीठी में धूमधाम से मनाया गया संत शिरोमणि सेन जी महाराज का जन्मोत्सव कटनी, रीठी।।



संत शिरोमणि सेन जी महाराज का 725 वां जन्मोत्सव रीठी में बड़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। समाज के सभी को सुप्रसिद्ध मुहांस मंदिर में एकत्रित हुए और यहां भगवान की विषेश पूजा-अर्चना के बाद दोपहर ढोल-नगाड़े के साथ नाचते गाते हुए वाहन रैली निकाली गई। जानकारी देते हुए जन सहयोग सेन समाज सेवा संगठन भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बिंजन श्रीवास ने बताया कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज का जन्मोत्सव रीठी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मुहांस स्थित शिव मंदिर से ढोल-नगाड़े के साथ विशाल वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली समूचे रीठी नगर सहित आसपास के ग्रामों का भ्रमण कर पुनः शिव मंदिर मुहांस पहुंची। जहां प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। वाहन रैली का लोगों द्वारा जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान डरूं सेन ,कमल नयन श्रीवास,अशोक श्रीवास,  अनुराग सेन,सुशील श्रीवास,अनू श्रीवास ,विनोद सेन शिवराज सेन, संजू सेन , सोनू मंजा सेन, तुलसी सेन, राजकुमार सेन, अर्जुन सेन, दिलिप सेन,गोलू सेन, राहुल सेन, अरविंद सेन, देवीदास सेन,शिवम् सेन राजा सेन,गुल्ली सेन , कमलेश सेन,राजेश सेन, सुदर्शन सेन, संजय सेन सहित बड़ी संख्या में समाजिक लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post