कटनी : कटनी जनपद के भनपुरा 1 ग्राम पंचायत मे विकास और निर्माण कार्य के नाम पर शासकीय मद से निकाली गई लाखो रूपये की राशि मे पंचायत सचिव राजेश पटेल द्वारा लगाये बिल मे कौन से बिल असली है और कौन बिल नकली अथवा फिर्जी है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है क्युकि लगाए गये बिल मे न ही सचिव राजेश पटेल के हस्ताक्षर और सील और न ही सरपंच कांता बाई कोल के सील साइन है सूत्रों की माने तो बिना सील साइन वाले बिलो का पास होना किसी बड़ी गड़बड़ी को दर्शा ता है जो की उच्च अधिकारी यों की जांच मे उजागर हो सकता है भनपुरा 1 ग्राम पंचायत मे चुन क़र आई सरपंच कांता बाई कोल अनपढ़ होने के चलते क्या उक्
राजेश पटेल सचिव के द्वारा मनमाने ढंग से शासकीय राशि निकाल ी जा रही है व उसका दुरपयोग किया जा रहा है..?
Post a Comment