कटनी - सशक्त व आधुनिक पंचायतें आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं। इस परिकल्पना को साकार करने हेतु 24 अप्रैल को विकासखण्ड स्तरीय पंचायती राज दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत इमलिया में किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के सीधे प्रसारण को ग्रामीणों ने देखा और सुना।
साथ ही प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को स्वच्छता संबंधी गतिविधियों से अवगत कराया गया व स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जल गंगा अभियान अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी प्रदीप सिंह, विकासखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन जग्गी पटेल एवं प्रधानमंत्री आवास हितग्राही बलराम दाहिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया।
Post a Comment