DLG सिनेमा घऱ माधव नगर में बिक रही थी एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक



कटनी : कटनी DLG सिनेमा घऱ माधव नगर में बिक रही एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक  लोगो के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड़ सिनेमा देखने आये लोगो का जीवन खतरे में सिनेमा घऱ के मालिक का कहना हैं धोके से चली गई कोलड्रिंक एक ओर देखा जाये तो इतने बड़े सिनेमा घऱ में कैसे हो गया धोका सवाल उठता हैं फूड अधिकारी क्यों नहीं जाते जाँच पड़ताल करने बड़े सिनेमा घरों में क्या बड़े लोगो के डर से प्रशासन का क़ानून डगमगा जाता हैं क्या गरीबो को ही फूड विभाग डराता धमकाता नज़र आता हैं इतनी बडी लापरवाही सामने आई DLG सिनेमा घऱ में की लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं ओर जब बात लोगो के सामने आ गई तो बात दबाने के डर से मालिक द्वारा कहा गया की धोके से हो गया कई लोग बिना देखे पी गए होंगे एक्सपायर कोलड्रिंक मगर मालिक को तो पैसा कमाने से फुर्सत नहीं हैं लोगो के जीवन से किसी को क्या लेना देना जब बात मिडिया को पता चली तो मिडिया द्वारा बात को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया संबंधित अधिकारी को सूचित किया गया मगर फोन उठा नहीं



Post a Comment

Previous Post Next Post