भूमि, भवन क्रमांक 1291 में कर निर्धारण, नामान्तरण की समस्त प्रविष्टियां हुई विलोपित
एस.डी.एम. कटनी के पत्र पर निगम के राजस्व अधिकारी ने की कार्यवाही
कटनी (13 मई ) - कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी पत्र के आधार पर राजस्व अधिकारी नगर निगम कटनी श्री जागेश्वर प्रसाद पाठक द्वारा बाबू बंशरूप वार्ड क्रं. 29 की कर पंजी के भूमि, भवन क्रं. 1291 में कर निर्धारण, नामांतरण, विचाराधीन नामांतरण की समस्त प्रविष्टियां विलोपित की जाकर संबंधितों को सूचित किया गया है।
राजस्व अधिकारी श्री पाठक द्वारा अजय माली पिताश्री शंकर लाल माली, निवासी बरगवां नेहरू वार्ड को प्रेषित पत्र में उल्लेखित किया गया है कि श्री अजय माली द्वारा 30 अगस्त 2021 को खसरा पांच शाला की कापी एवं शपथपत्र संलग्न कर, कर निर्धारण की मांग की गई थी। संलग्न दस्तावेज एवं संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उपनिरीक्षक के स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्ताव में की गई अनुशंसा के आधार पर मात्र सुगम कर वसूली के दृष्टिगत बाबू बंशरूप वार्ड की कर पंजी में भूमि,भवन क्रं. 1291 में करारोपण दर्ज किया गया था।
उल्लेखनीय है कि अजय माली द्वारा रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के माध्यम से उक्त भूमि के अंश भागों के विक्रय पृथक-पृथक व्यक्तियों को किया गया था। सार्वजनिक विज्ञप्ति प्रकाशन पश्चात समयावधि में आपत्ति प्राप्त न होने पर 05 व्यक्तियों के पृथक-पृथक नामांतरण सुगम कर वसूली हेतु निगम अभिलेख में दर्ज किये गये, जबकि छटवां नामांतरण विचाराधीन है। जारी पत्र में उल्लेखित किया गया है कि कर पंजी में नाम दर्ज करने का आधार तत्समय प्रस्तुत खसरा पंचशाला की कापी थी, जिसे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी के द्वारा निरस्त कर दिया गया है।
Post a Comment