लकड़ी टाल मे वन विभाग की दबिश, भट्टा मोहल्ला का मामला
कटनी : रविवार को उस समय अफरा तफरी का मोहोल निर्मित हो गया जिस समय भट्टा मोह्हल्ला के लकड़ी के टाल मे देर शाम वन विभाग की टीम अपने पुरे दल बल के साथ टाल मे जांच के लिए पंहुचा था भट्टा मोहल्ला मे संचलित लकड़ी टाल मे वन विभाग रेंजर अधिकारी के साथ पुरा अमला दबीश के लिए रविवार की शाम उक्त लकड़ी टाल मे पहुंचा था, जहाँ वन विभाग अधिकारीयों द्वारा टाल के कागजात की जांच की गई है वन विभाग के रेंजर अधिकारी द्वारा बताया गया की यह रोटीन चेकिंग है परन्तु
सोरभ सिंह बंगले समीप लकड़ी टाल मे इतने बल के साथ घंटो चली इस कार्यवाही मे लकड़ी टाल मे दबीस किसी बड़ी कार्यवाही का संकेत है हलाकि वन विभाग के अधिकारी द्वारा उक्त कार्यवाही को रोटीन कार्यवाही का नाम दिया गया है
Post a Comment