संबल योजना बनी रोशनी का सहारा
योजना के तहत मिली चार लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि
कटनी । जीवन में कई बार विपरीत परिस्थितियां आकर हमें तोडनें की कोशिश करती है। लेकिन सही समय पर मिला सहारा नई राह दिखा सकता है। ऐसी ही एक कहानी कटनी जिले के नगर निगम क्षेत्र के बाल गंगाधर तिलक वार्ड में रहने वाली रोशनी निषाद की है जिनके परिवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना ने न केवल सहारा दिया, बल्कि भविष्य को भी सुरक्षित किया।
रोशनी निषाद को जीवन में पहली बार चुनौती का का सामना तब करना पड़ा जब उनके पति चन्द्रशेखर निषाद का दुर्घटना में निधन हुआ। इस घटना नें परिवार को आर्थिक और भावनात्मक रूप से तोड़ दिया। परिवार के समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या से निपटनें हेतु रोशनी नें जिम्मा संभाला।
संबल योजना ने दी नई उर्जा
चन्द्रशेखर का नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 में पंजीकृत होनें के कारण उनकी मृत्यु के योजना योजना के तहत मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक से 4 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि रोशनी निषाद के खाते में अंतरित की गई। इस राशि से न केवल परिवार को आर्थिक संकट से उबारा बल्कि भविष्य संवारनें का मौका भी मिला।
रोशनी निषाद कहती है कि यह राशि हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है । इस सहायता राशि ने हमें फिर से अपने पैरों पर खडे होने का मौका दिया है। अब वे अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से कर सकेंगी। संबल योजना ने न केवल आर्थिक सहायता दी बल्कि एक टूटे परिवार को फिर से खडा करने की प्रेरणा दी इसके लिए में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव का धन्यवाद ज्ञापित करती हूॅ।
फोटो -
Post a Comment