*शराब के नशे में आए दिन स्थानीय नागरिकों के साथ गाली गलोच विवाद व मारपीट उत्तपन करने की माधव नगर थाने में पीड़ित ने की शिकायत*
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
देखे वीडियो: 👇
कटनी : शराब के नशे में आए दिन स्थानीय नागरिकों के साथ गाली गलोच विवाद व मारपीट उत्तपन करने की माधव नगर थाने में पीड़ित ने की शिकायत....
शिकायत कर्ता महेश सिंह परिहार पिता स्व. इन्द्राज सिंह परिहार उम्र 47 साल निवासी ग्राम छहरी थाना माधवनगर 6267294867 का थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी ग्राम छहरी चौराहा मन्दिर के पास कुरकुर चिप्स की दुकान है। जो आज दिनांक 11.05.25 को दोपहर करीब 03.30 बजे गांव का मनोज यादव पिता नरेश यादव ग्राम छहरी, शराब के नसे में आकर रामू यादव से लिपट गया और गाली गलोज कर मारने पीटने को कहता था जो यह बीच बचाव करने गया तो मेरे साथ भी गाली गलोज कर मारने पीटने को कहता है। यह हमेशा अपने पास धारदार छुरा भी लेकर चलता है जिसमे हम सभी स्थानीय नागरिक मनोज यादव के आये दिन के बातविवाद से यह भय रहता है कि किसी दिन यह शराब के नशे में हम लोगो पर हमला ना करदे। जिसकी शिकायत माधव नगर थाने में दर्ज काराई गईं है।
Post a Comment