स्वच्छता,जल संवर्धन एवं जल संरक्षण


 स्वच्छता,जल संवर्धन एवं जल संरक्षण का दिया संदेश

 

कटनी।प्रदेश भर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन सहयोग के माध्यम से जल स्रोतों नदी तालाबों,रपटा,कुआं बावड़ी के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु अभियान चला कर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।

अभियान अंतर्गत महापौर प्रीति संजीव सूरी ,आयुक्त नीलेश दुबे के निर्देशन में रविवार 4 मई को कटनी नगर पालिक निगम द्वारा कटाये घाट नदी में विशेष सफाई अभियान चलाकर नदी में जमा जलकुंभी को हटाने की कार्यवाही करते हुए स्वच्छता,जल संवर्धन एवं जल संरक्षण का संदेश दिया गया।

विदित हो शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में  30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जल संरक्षण से संबंधित अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।जिनमें आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए चित्रकला,पोस्टर बैनरसहित नदियों की साफ-सफाई गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। साथ ही निकाय द्वारा निःशुल्क सार्वजनिक प्याऊ,कूप मरम्मतसहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं तथा नागरिकों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post