💥*पीड़ित पत्नी*💥
*आरक्षक कर रहा था दूसरी शादी पत्नी पहुँची मिडिया कर्मी लेकर शादी रुकवाने*
बहोरीबंद से एक गंभीर मामला सामने आया हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जंहा मधु दिवान निवासी शाहनगर ग्राम पटपरी जिला पन्ना की रहने वाली है और संजय दिवान जिला कटनी तहसील बहोरीबंद ग्राम सिंदूरसी का रहने वाला है जो की मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक पद पर हैं जो अनूपपुर में ड्यूटी पर तेनात हैं मधु दिवान से 5 साल पहले सतना में कोर्ट मैरिज और उसके बाद मंदिर से शादी कर ली थी जिसके बाद कुछ समय तक अच्छे से रहा उसके बाद 5 मई 2025 को अपने परिवार की सहमति से दूसरी शादी करने जा रहा था और परिवार में मंडप तक सजवा लिया और सूत्रों के मुताबिक 5 मई को बारात जाना था जो की संजय दीवान बहोरीबंद के सिंदरुसी ग्राम बारात जाना था तभी पहले वाली पत्नी मधु दीवान को जानकारी लगी तों हाई कोर्ट से इस्टे ऑर्डर लेकर आ गई और शादी रुकवाने पहुँच गई और बहोरीबंद एस डी एम कार्यलय में शिकायत की गई संजय दिवान आरक्षक के खिलाफ और बहोरीबंद थाना में भी लिखित शिकायत की गई जिसके बाद 5 मई को भी जब जानकारी लगी की आज संजय दीवान दूसरी शादी करने के लिये बारात लेकर जाने वाला है तों मधु दिवान ने हाई कोर्ट का स्टे ऑर्डर लेकर मिडिया कर्मियों के साथ घऱ पहुँची तों संजय दिवान के घऱ वालों ने मधु दिवान और मधु दिवान के पिता और बहिन के ऊपर जान लेवा हमला कर दिया और जूता चप्पल और पत्थरो से हमला कर दिया जिसकी सुचना बहोरीबंद पुलिस को दी गई तों मौक़े पर बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा अपने दल बल के साथ पहुंचे और संजय दीवान के परिवार को समझाइस दी गई की हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन कीजिये और शादी रोक दीजिये नहीं तों कानूनी कार्यवाही की जाएगी एक तरफ पहली पत्नी मधु दिवान अपने पिता और बहिन के साथ संजय दिवान के घऱ पहुँच कर न्याय की गुहार लगाती नज़र आई और बहोरीबंद पुलिस के ऊपर आरोप लगाया की में तीन दिनों से थाने के चक्कर लगा रही हु परिवार के साथ मेरी कही कोई सुनवाई नहीं की जा रही है इसके बाद में और मेरे परिवार ने मिडिया का सहारा लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियो और महिला बाल विकास के जिला अधिकारियो को सुचना दी गई जिसके बाद बड़े अधिकारियो का फोन आते ही बहोरीबंद पुलिस एक्शन मोड पर आई और शादी रुकवाने और परिवार जन को समझाइस देकर शादी रुकवा दी गई जिसके बाद लड़की पक्ष अपने घऱ लौट आया अब देखना यह है की क्या आरक्षक संजय दिवान दूसरी शादी कर पायेगा क्या मधु दिवान को न्याय मिल पायेगा या दर दर ठोंकर खाती रहेगी आरक्षक संजय मधु दिवान और उसका परिवार!
Post a Comment