तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से पति पत्नी को आई गंभीर चोट, जुहला चौकी पुलिस बल द्वारा भेजा गया जिला अस्पताल

 तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से पति पत्नी को आई गंभीर चोट, जुहला चौकी पुलिस बल द्वारा भेजा गया जिला अस्पताल




रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से पति पत्नी को आई गंभीर चोट, जुहला चौकी पुलिस बल द्वारा भेजा गया जिला अस्पताल....


ए एस आई राजेश कोरी द्वारा बताया गया कि कटनी शहर में खरीदी करने के लिए आये पति-पत्नी घर वापस लौट रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से दोनों मोटरसाइकिल समेत खेत में जा गिरे जिसमे दोनों को गंभीर चोट आई है मोटरसाइकिल क्रमांक MP21ZD8903 घायल कमलेश सिंह पिता कप्तान सिंह और उसकी पत्नी दोनों को गंभीर चोटे आई है बड़वारा थाना क्षेत्र  रुपौंद गांव के निवासी है घटना स्थल रपटा मोड़ घटना स्थल पर तुरंत ही जुहला चौकी समस्त बल द्वारा दोनो घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post