आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जुहला चौकी पुलिस ने किया मॉर्क ड्रिल, रेड अलर्ट सायरन बजते ही छाया अंधेरा व समस्त नागरिकों को दी समझाईस
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी: आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जुहला चौकी पुलिस ने किया मॉर्क ड्रिल, रेड अलर्ट सायरन बजते ही छाया अंधेरा व समस्त नागरिकों को दी समझाईस....
भारत और पाकिस्तान के बीच आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए मार्क ड्रिल आयोजित किया गया जो 4:00 बजे से 8:00 बजे तक यह मॉर्क ड्रिल रहा, जिसमे इन आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए रेड अलर्ट सायरन बजाने पर समस्त नागरिकों को समझाईस दी गईं, कि आप अपनी दुकान,मकान, ऑफिस के अंदर रहे व रोड पर ना निकले एवं जनता को जागरूक किया और इस मार्क ड्रिल के दौरान स्थानीय नागरिकों को अपने मकान के अंदर रहे और माकान की समस्त लाइट बंद रखें एवं वाहन चालकों को इस मार्क ड्रिल के दौरान वाहनों की लाइट बंद कराया गया और सुरक्षित जगह पर खडे रहने की समझाईस दी और सभी लोग पुलिस का सहयोग करने की अपील की गईं, इस कार्य में आप सभी के सहयोग की अपेक्षा की जाती है मध्य प्रदेश के जो पांच जिले मैं कटनी शहर भी है समस्त जनता से निवेदन है कि इस में सहयोग करें जुहला चौकी से ए.एस.आईं. शशि भूषण दुबे ए.एस.आई. राजेश कोरी आरक्षक अंकित उईके आरक्षक आशीष सोनी के द्वारा सभी को समझाएं दी गई।
Post a Comment