शिक्षा का अधिकार RTE के तहत प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू
कटनी –शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा समय सारणी जारी कर दी गई है। अशासकीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु पात्र इच्छुक आवेदक अपने ग्राम, वार्ड, पड़ोस तथा विस्तारिक पड़ोस के गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में पोर्टल पर कक्षावार प्रदर्शित स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश हेतु अपनी समग्र आईडी एवं आधार सत्यापन करके ऑनलाइन आवेदन 21 मई तक किया जा सकेगा।
जन शिक्षा केन्द्र द्वारा सत्यापन उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों को रेण्डम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से अशासकीय स्कूल का आवंटन किया जायेगा। विद्यालयों में प्रवेश के लिये अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही आवेदन की तरह ही सत्यापन कराने की जिम्मेदारी भी अभिभावक की होगी।
*जारी की समय-सारणी*
पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार 21 मई तक किया जा सकेगा। आवेदन के पश्चात शासकीय जन शिक्षा केन्द्र के द्वारा 23 मई तक सत्यापन कार्य किया जायेगा। ऑनलाइन सत्यापन के बाद 29 मई को रैण्डम पद्धति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन एवं चयनित आवेदकों को एसएमएस द्वारा सूचना दी जाएगी। जबकि आवंटन उपरांत 2 जून से 10 जून तक स्कूल में उपस्थित होकर मोबाइल एप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्टिंग की जायेगी।
Post a Comment