कटनी -जबलपुर मार्ग में सीवर लाईन कार्य हेतु तीन स्थलों पर 12 जून से 30 जुलाइ तक रहेगा वन-वे

 कटनी -जबलपुर मार्ग में सीवर लाईन कार्य हेतु तीन स्थलों पर 12 जून से 30 जुलाइ तक रहेगा वन-वे




कार्य के दौरान उक्त तीन स्थलों पर मार्ग रहेगा परिवर्तित


न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी  - शासन निर्देशों के परिपालन में नगर पालिक निगम कटनी क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थलों में सीवर लाईन विस्तार का कार्य प्रगतिरत है। नगर निगम कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर मार्ग पर सीवर लाईन विस्तार के कारण तीन स्थलों पर गुरूवार 12 जून से 30 जुलाई तक मार्ग परिवर्तित रहेगा। जिसके चलते जबलपुर मार्ग के तीन स्थलों में उक्त तिथियों के बीच वन-वे से आवागमन किया जायेगा।


इन तीन स्थलों पर होगा कार्य


                प्रभारी कार्यपालन यंत्री  सुधीर मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी अनुसार डन काॅलोनी से कटाएघाट गेट तकं 398.3 मीटर लंबाई एवं 6.15 मीटर गहराई पर 500 एमएम की पाईपलाईन कर विस्तार कार्य किया जाना है। इसी प्रकार बरगवां मित्तल माॅल के सामने 425.8 मीटर लंबी एवं 6.25 मीटर गहराई पर 400 एमएम डाया की पाईपलाईन विस्तार किया जाना है। जबकि बिलहरी मोड से झिंझरी गुरूकुल स्कूल रोड पर 476.3 मीटर लंबी एवं 4.75 मीटर गहराई पर 170 एम.एम डाया पाइपलाईन का विस्तार किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्य के चलते गुरूवार 12 जून से 30 जुलाई तक उपरोक्त स्थलों में वाहनों का आवागमन एक ओर से विधिवत संचालित रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post