💥अघोषित अहाता 💥
खुले मे शराब पीने की उत्तम व्यवस्था, बस स्टेण्ड पुलिस चौकी के 50 कदमो की दुरी पर अघोषित अहाता का
संचालन..
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी : कटनी पुलिस अवैध शराब व अहातो के लिए कितनी सक्रिय व संवेदनसील है इसका अंदाजा आप बस स्टेण्ड पुलिस चौकी से 50 कदमो की दुरी पर स्थित एक शराब ठेका के बाजू मे चल रहे अवैध अहाता से लगा सकते है, जहाँ पर खुले मे शराब पिलाने की उत्तम व्यवस्था की गई है मजाल है की कोई पुलिस कर्मी या आबकारी विभाग यहां पर सार्वजनिक स्थल मे शराब पीने का प्रकरण दर्ज क़र आरोपियों को दण्डित क़र दे. कटनी नगर मे कहने के लिए खुले मे शराब का सेवन करना अपराध की श्रेणी मे है बाकी दृश्य आपके सामने है क्या नये एस पी क्या पुराने एस पी अवैध अहातो वालों के लिए सब एक समान है उक्त अपराधीक गतिविधि तो संचालित है
Post a Comment